Admission Form

कमलादेवी संगीत महाविद्यालय, गुरूकुल परिसर, कालीबाड़ी रोड, रायपुर (छत्तीसगढ़) फोन: 0771- 4052492

  • छात्र/छात्रा का नाम :
  • माता का नाम :
  • मोबाईल नं.(WHATSAPP):
  • धर्म :
  • पिता रायपुर से बाहर हैं तो स्थानीय पालक नाम:
  • पिता/पालक का पूरा पता :
  • पिता/पालक का व्यवसाय :
  • शिक्षा पाठ्यक्रम :
  • मुख्य विषय:
  • अनिवार्य विषय :
  • शैक्षणिक योग्यता :
  • आधार कार्ड नंबर दर्ज करें :
  • लिंग
  • पिता/पति का नाम :
  • आवेदक का पूरा पता :
  • ईमेल :
  • जाति :
  • स्थानीय पालक का रिश्ता :
  • पिता/पालक का मोबाईल नं. :
  • जन्मतिथि :
  • किस कक्षा में प्रवेश चहिए :
  • डिग्री के विद्यार्थियों हेतु सहायक विषय :
  • योग्यता संगीत में :
  • आवेदक दिव्यांग है या नहीं :

मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूं कि उपर्युक्त जानकारी सत्य है, मैं महाविद्यालय की गरिमा के प्रतिकूल कोई भी कार्य नहीं करूंगा/करूंगी। अनुशासन भंग, हिंसात्मक कार्यवाही, दुराचरण व महाविद्यारलय की संपत्ति को क्षति पहुंचाने पर प्राचार्य को पूर्ण अधिकार होगा कि वे स्वविवेक से मेरी गलती के लिए मुझे दण्डित कर सकते हैं, जिसके लिए मुझे या मेरे पालक को पूर्व सूचना देना आवश्यक नहीं है।

पिता/पति/अभिभावक की घोषणा-


मैं घोषणा करता/करती हूं कि आवेदक श्री/कु./श्रीमती . मेरा/मेरी आत्मज/आत्मजा/पत्नी संरक्षित है। आवेदक द्वारा उपयुक्त विवरण सत्य है, मैं आवेदक के महाविद्यालयीन देय शुल्क राशि सदाचरण एवं अनुशासन हेतु विधानतः पूर्ण रूप से उत्तरदायी रहूंगा/रहूंगी। मैं घोषणा करता/करती हूं कि मेरे आत्मज/आत्मजा/पत्नी के अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाने की स्थिति में मैं उसे स्वीकार करूंगा/करूंगी। मैं विश्वास दिलाता/दिलाती हूं कि आवेदक कक्षाओं में नियमित रूप से उपस्थित रहेगा/रहेगी एवं उपस्थिति कम होने पर उसके विरूद्ध की गई कार्यवाही को मैं स्वीकार करूंगा/करूंगी।

निम्न प्रमाण -पत्र संलग्न करें


  1. कृपया अपने सभी शैक्षिक दस्तावेज और प्रमाण पत्र एक ही पीडीएफ(PDF) में बना कर अपलोड करें

Developed BY : KAMLA DEVI SAMITI