About Us
Results
कमलादेवी संगीत महाविद्यालय
छत्तीसगढ़ वासियों में संगीत शिक्षा के प्रति निरन्तर बढ़ती अभिरुचि को देखते हुए स्व. डाॅ. अरुण कुमार सेन ने भातखण्डे ललितकला शिक्षा समिति का गठन कर स्व. श्रीमती कमलादेवी जनस्वामी के नाम पर कमलादेवी कला मंदिर की स्थापना सन् 1950 में की । संगीत शिक्षा की स्तरीयता में प्रगति करते हुए कमलादेवी संगीत महाविद्यालय ने भारत की उल्लेखनीय संगीत संस्थाओें में अपना स्थान बनाया। गायन, वादन, नृत्य तथा ललित कलाओं की सर्वोत्त्म शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से अनुप्रमाणित यह महाविद्यालय सभी आधुनिक उपकरणों एवं ग्रंथालय से सम्पन्न है।
News and Notification
Message
स्व. डाॅ. अरुण कुमार सेन
( जन्म-06.05.1928, निधन-14.12.2001 )संस्थापक अध्यक्ष
बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी, भारतीय संगीत के प्रति पूर्ण समर्पित, तपस्वी साधक एवं अंचल के उज्जवल नक्षत्र स्व. डाॅ अरुण कुमार सेन अपने अद्भुत बुद्धिमता, अथक परिश्रम, अविचल कर्तव्यनिष्ठा एवं स्वभाव मधुरता के लिए एक अनुकरणीय आदर्श थे। उनके कृतित्व की स्मृति अद्यपर्यन्त चिरस्थायी है। एक महान संगीतज्ञ, ख्यातिलब्ध शिक्षाविद, समाजसेवी, नारी शिक्षा के प्रति सदैव समर्पित तथा नाट्य, नृत्य एवं अन्य ललित कलाओं के विकास के लिए वे सदैव तत्पर रहे। ‘‘कर्म ही पूजा है’’ यह सूक्ति आजीवन उनकी युक्ति बनी रही। प्रतिकूल परिस्थितियों में भी मानसिक संतुलन न खोना, व्यवहार में सामान्यता बनाये रखना उनकी चारित्रिक विशेषता रही। भारतीय संस्कृति, कला को समृद्ध करने तथा सत्यम शिवम सुंदरम के उदात्त भावों का विन्यास करने में छत्तीसगढ़ का अवदान ऐतिहासिक और विशिष्ट ही नहीं वरन् उनके लिए मूल्यवान रहा। संगीत और साहित्य में प्रतिभा संपन्न होने के साथ ही, विभिन्न लोकविधाओं में आपकी प्रतिभा मुखर हुईं। यही सृजन आपकी अप्रतिम विद्वता, चिंतनशीलता और सौंदर्यवेदित्व की सशक्त अभिव्यंजना बनी । चंदन सा महकता आपके व्यक्तित्व की खुशबू अपने यशस्वी भाव से आपके होने का एहसास निरंतर कराता रहेगा ।
डॉ. आरती सिंह
प्रभारी प्राचार्यासर्वांगपूर्ण जीवन के लिए संगीत की अत्यंत आवश्यकता है। इस महत्वपूर्ण संस्कृति की संपूर्ति हेतु संप्रति यह संगीत महाविद्यालय सतत प्रयत्नशील है। इस दिशा में महाविद्यालय में कार्यरत योग्य एवं शिक्षित शिक्षिकाओं एवं शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मात्र 06 छात्राओं से प्रारंभ हुए इस महाविद्यालय में आज डिग्री एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के अंतर्गत लगभग 1000 से अधिक छात्राएँ संगीत की शिक्षा ग्रहण कर रही हैं, जो अत्यंत हर्ष का विषय है। कमलादेवी संगीत महाविद्यालय छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी में स्थित है, जो इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ एवं उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन से स्थायी रूप से संबद्ध है। इस महाविद्यालय में छात्राओं के लिए ग्रंथालय एवं वाद्ययंत्रों की समुचित सुविधाएँ उपलब्ध हैं। यहाँ से शिक्षा प्राप्त कर अनेक छात्राएँ उदीयमान कलाकाराओं एवं शिक्षिकाओं के रूप में कार्यरत हैं। महाविद्यालय की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन न केवल प्रदेश स्तर पर, बल्कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भी किया है, जो हमारे महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है। अतः मैं उभरती हुई कलाकाराओं, छात्राओं एवं कला प्रेमियों को गायन, वादन एवं नृत्य के विशिष्ट संगीत की शिक्षा प्राप्त करने हेतु महाविद्यालय से जुड़ने के लिए आमंत्रित करती हूँ।
Our Gallery
Our Faculty & Teaching Staff
Contact Us



